वहीं, सहवाग के जोड़ीदार रहे गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, 'इंडिया-ए से भारतीय टीम तक. हमारी पूरा सफर सवालों, कोमा, ब्लैंक और एक्सक्लेमेशन मार्क से भरा रहा. अब जब आपने अपने अध्याय को खत्म कर दिया, मैं आपको अनुभव से कह सकता हूं कि नया सफर रोमांचक होगा. यहां डीआरएस की सीमाएं नहीं हैं. आप शानदार खेले माही.'