scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

विराट कोहली के बल्ले की आग हुई ठंडी, न्यूजीलैंड में 'रनमशीन' फेल

विराट कोहली के बल्ले की आग हुई ठंडी, न्यूजीलैंड में 'रनमशीन' फेल
  • 1/10
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई. दुनिया का माना हुआ भारतीय शीर्ष क्रम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ पानी मांगता नजर आया. टेस्ट सीरीज से पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि विराट ब्रिगेड  कीवियों के खिलाफ 0-2 से सीरीज गंवा देगी.
विराट कोहली के बल्ले की आग हुई ठंडी, न्यूजीलैंड में 'रनमशीन' फेल
  • 2/10
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी, जब उसने टी-20 सीरीज में कीवियों का 5-0 से सफाया किया. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे कहली एंड कंपनी के लिए शर्मनाक माना जाएगा.
विराट कोहली के बल्ले की आग हुई ठंडी, न्यूजीलैंड में 'रनमशीन' फेल
  • 3/10
... लेकिन टी-20 सीरीज में मिली एकतरफा सीरीज जीत का उत्साह जल्द ही ठंड़ा पड़ गया.

Advertisement
विराट कोहली के बल्ले की आग हुई ठंडी, न्यूजीलैंड में 'रनमशीन' फेल
  • 4/10
पहले तो टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 0-3 से गंवाई और उसके बाद विश्व टेस्ट चैंम्पियनशिप के तहत खेली गई  टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 2-0 से शिकस्त दी.
विराट कोहली के बल्ले की आग हुई ठंडी, न्यूजीलैंड में 'रनमशीन' फेल
  • 5/10
कप्तान विराट कोहली ने भी भारतीय टीम की हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा है.
विराट कोहली के बल्ले की आग हुई ठंडी, न्यूजीलैंड में 'रनमशीन' फेल
  • 6/10
विराट ने कहा, 'कोई बहाना नहीं, बल्लेबाज ने गेंदबाजों को आक्रमण करने के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए. ऐसे में 'रनमशीन' कहे जाने वाले विराट की बल्लेबाजी भी चरमरा गई है.
विराट कोहली के बल्ले की आग हुई ठंडी, न्यूजीलैंड में 'रनमशीन' फेल
  • 7/10
न्यूजीलैंड दौरे में विराट कोहली के बल्ले की खामोशी चर्चा का विषय है. तीनों फॉर्मेट में 50 से ऊपर की औसत रखने वाले विराट ने 11 पारियों में महज 218 रन बनाए. उनकी औसत 19.8 की रही. यानी बल्ले से विराट पूरी तरह फेल रहे.
विराट कोहली के बल्ले की आग हुई ठंडी, न्यूजीलैंड में 'रनमशीन' फेल
  • 8/10
NZ tour: विराट कोहली

T20Is - 45, 11, 38, 11

ODIs - 51, 15, 9

Tests - 2, 19, 3, 14

विराट कोहली के बल्ले की आग हुई ठंडी, न्यूजीलैंड में 'रनमशीन' फेल
  • 9/10
विराट कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट (वेलिंग्टन) में 2,19 रन बनाने के साथ ही टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का ताज गंवा दिया था. ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ ने कोहली को दूसरे स्थान पर धकेल दिया. और अब क्राइस्टचर्च टेस्ट में 3 और 14 रनों की पारियों के बाद कोहली की रेटिंग और खराब हो जाएगी.
Advertisement
विराट कोहली के बल्ले की आग हुई ठंडी, न्यूजीलैंड में 'रनमशीन' फेल
  • 10/10
विराट कोहली 2 या दो से ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरी बार 20 के आंकड़े को नहीं छू पाए.

टेस्ट सीरीज: विराट कोहली

2, 19 (वेलिंग्टन)

3, 14 (क्राइस्टचर्च)

Advertisement
Advertisement