डिविलियर्स ने ‘स्पोर्ट्स हरिकेन’ पर बातचीत के दौरान कहा, ‘यह मुश्किल है, लेकिन विराट निश्चित तौर पर अधिक नैसर्गिक खिलाड़ी हैं इसमें कोई संदेह नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘टेनिस के संदर्भ में कहूं तो वह (रोजर) फेडरर की तरह हैं, जबकि स्मिथ (राफेल) नडाल की तरह. स्मिथ मानसिक तौर पर बेहद मजबूत हैं और वह रन बनाने के तरीके पता करते हैं. वह नैसर्गिक खिलाड़ी नहीं लगते, लेकिन वह क्रीज पर नए कीर्तिमान गढ़ रहा हैं.’