वहीं, विंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. होप ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल 222 रन बनाए और इसी कारण वह पांच स्थान आगे बढ़ते हुए नौवें स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले मैच में नाबाद 102 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. होप की टीम के साथ शिमरोन हेटमेयर को भी फायदा हुआ है. वह छह स्थान आगे बढ़ते हुए 19वें स्थान पर आ गए हैं जबकि निकोलस पूरन 33 स्थान आगे बढ़ते हुए 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं.