शोएब अख्तर ने विराट कोहली के उस इंटरव्यू के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'अच्छा होता कि अगर तुमने वो टाइम देखा होता. मुझे तुम्हें बॉलिंग करने में मजा आता.'
5/8
इंटरव्यू में जब विराट कोहली से पूछा गया कि कैसा सा ऐसा गेंदबाज है, जिसके सामने आप नहीं आना चाहते और सिर्फ नॉन स्ट्राइक छोर पर ही रहना चाहते हैं? इस पर विराट कोहली ने जवाब दिया था शोएब अख्तर.
6/8
विराट कोहली ने 'ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन' शो में कहा था कि मैंने कभी शोएब अख्तर की गेंदबाजी का सामना नहीं किया है, लेकिन मैंने उन्हें दाम्बुला में गेंदबाजी करते हुए देखा था.
7/8
कोहली ने कहा, 'शोएब अख्तर अपने करियर के अंतिम चरण में भी बेहद खतरनाक थे. मैंने सोचा कि जब वह अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में होते तो उनके सामने नहीं आने में ही भलाई होती.'
8/8
बता दें कि इससे पहले शोएब अख्तर ने कहा था कि अगर वह अभी तक खेल रहे होते तो भारत के कप्तान विराट कोहली मैदान के अंदर उनके सबसे बड़े दुश्मन और मैदान के बाहर बहुत अच्छे दोस्त होते.