scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कोहली पर बोले गावस्कर- इस बल्लेबाज की तरह करते हैं बैटिंग

कोहली पर बोले गावस्कर- इस बल्लेबाज की तरह करते हैं बैटिंग
  • 1/8
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स का बैटिंग करने का स्टाइल बिल्कुल एक जैसा है.
कोहली पर बोले गावस्कर- इस बल्लेबाज की तरह करते हैं बैटिंग
  • 2/8
सुनील गावस्कर ने विवियन रिचर्ड्स के खिलाफ खेलने वाले दिनों को याद किया और कहा कि कोहली भी उसी तरह बल्लेबाजी करते हैं जिस तरह रिचर्ड्स करते थे.
कोहली पर बोले गावस्कर- इस बल्लेबाज की तरह करते हैं बैटिंग
  • 3/8
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, 'विवियन रिचर्ड्स जब क्रीज पर होते तो उनको शांत रखना काफी मुश्किल होता था.'
Advertisement
कोहली पर बोले गावस्कर- इस बल्लेबाज की तरह करते हैं बैटिंग
  • 4/8
गावस्कर ने कहा, 'इसी तरह आप जब विराट कोहली को आज बल्लेबाजी करते देखते हैं, समान तरीके से गेंद को खेलते हैं, लाइन में आते हैं, वह अपने ऊपरी हाथ का इस्तेमाल करते हैं और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बाउंड्री मारते हैं और फिर निचले हाथ का इस्तेमाल करते हैं और मिड-ऑन और मिड-विकेट के क्षेत्र में बाउंड्री लगाते हैं.'
कोहली पर बोले गावस्कर- इस बल्लेबाज की तरह करते हैं बैटिंग
  • 5/8
गावस्कर ने कहा, 'इसलिए विराट कोहली नंबर-1 खिलाड़ी हैं, क्योंकि वह विवियन रिचर्ड्स की तरह ही बल्लेबाजी करते हैं. इससे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ और वीवीएस लक्ष्मण ऐसे ही दिखते थे.'
कोहली पर बोले गावस्कर- इस बल्लेबाज की तरह करते हैं बैटिंग
  • 6/8
इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली के नाम 70 शतकों का रिकॉर्ड है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं. विराट से आगे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं.
कोहली पर बोले गावस्कर- इस बल्लेबाज की तरह करते हैं बैटिंग
  • 7/8
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 71 शतक जमाए हैं और कोहली उनकी बराबरी से केवल एक शतक दूर हैं.
कोहली पर बोले गावस्कर- इस बल्लेबाज की तरह करते हैं बैटिंग
  • 8/8
कोहली ने अब तक 248 मैचों की 239 पारियों में 11,867 रन बनाए हैं और वह 12,000 के आंकड़े से केवल 133 रन पीछे हैं. सचिन के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतकों से कोहली ज्यादा दूर नहीं हैं. कोहली ने अभी वनडे में 43 शतक लगाए हैं और  सचिन की बराबरी के लिए उन्हें केवल छह शतकों की जरूरत है.
Advertisement
Advertisement