scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

विराट कोहली का खुलासा- इस तरह रनों के पहाड़ को बना देते हैं बौना

विराट कोहली का खुलासा- इस तरह रनों के पहाड़ को बना देते हैं बौना
  • 1/8
लक्ष्य का पीछा करने की बात हो तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कोई सानी नहीं है. कोहली ने अपनी इसी काबिलियत की वजह से भारत को कई यादगार जीत दिलाई है.
विराट कोहली का खुलासा- इस तरह रनों के पहाड़ को बना देते हैं बौना
  • 2/8
बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल के साथ लाइव चैट के दौरान विराट कोहली ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर कैसे वह बड़े से बड़े रनों के पहाड़ को बौना साबित कर देते हैं.

 

विराट कोहली का खुलासा- इस तरह रनों के पहाड़ को बना देते हैं बौना
  • 3/8
विराट कोहली ने कहा,  'मुझे जब टारगेट चेज करना होता है तो मेरा माइंड सेट बहुत ही सिंपल होता है. अगर विरोधी टीम से कोई खिलाड़ी मुझे कुछ बोल देता है, तो वह मुझे टारगेट चेज करने के लिए मोटिवेट करता है.'
Advertisement
विराट कोहली का खुलासा- इस तरह रनों के पहाड़ को बना देते हैं बौना
  • 4/8
कोहली ने कहा,  'जब मैं छोटा था तब टीवी पर मैच देखता था और भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए हार जाती थी तो मैं सोते समय यह सोचता था कि अगर मैं उस स्थिति में होता तो मैं मैच जिता ले जाता.'
विराट कोहली का खुलासा- इस तरह रनों के पहाड़ को बना देते हैं बौना
  • 5/8
कोहली ने कहा कि ऐसा मेरे करियर में अभी तक कई बार हो चुका है. मैं इस तरह के मैचों का हिस्सा रहा हूं और टीम को मैच जिता ले गया हूं. बता दें कि कोहली को मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है.
विराट कोहली का खुलासा- इस तरह रनों के पहाड़ को बना देते हैं बौना
  • 6/8
विराट कोहली ने कहा, '370-380 का टारगेट भी चेज किया जा सकता है. टारगेट चेज करते हुए आपको पता होता है कि कितने रन बनाने होते हैं. चेज करते हुए मैं अंत तक नाबाद रहना चाहता हूं जिससे अपनी टीम को मैं जीत दिला सकूं.'
विराट कोहली का खुलासा- इस तरह रनों के पहाड़ को बना देते हैं बौना
  • 7/8
कोहली ने कहा कि 370-380 का टारगेट भी मुश्किल नहीं.' किंग कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में टारगेट चेज करते हुए सबसे ज्यादा 21 शतक हैं. विराट कोहली ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई ट्राई सीरीज के उस यादगार मैच के बारे में भी बताया जब श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 40 ओवर में 321 रनों का टारगेट चेज कर दिया था.
विराट कोहली का खुलासा- इस तरह रनों के पहाड़ को बना देते हैं बौना
  • 8/8
कोहली ने बताया कि इस मैच में हमें फाइनल में पहुंचने के लिए 40 ओवर में 321 रन चाहिए थे. तब मैंने रैना से कहा हम इस टारगेट को टी20 की तरह खेलकर चेज कर सकते हैं. बता दें कि यह मैच भारत ने 36.4 ओवरों में 7 विकेट से जीता था.
Advertisement
Advertisement