39 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह इस बात से काफी दुखी हैं कि आईपीएल में अच्छा करने के बाद भी चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा, वो लोग मेरी तरफ नहीं देख रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं काफी बूढ़ा हो चुका हूं.' बता दें कि हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं. हरभजन 2016 से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.