कभी गुस्सा तो कभी आंसू, पहले वर्ल्ड कप और अब आईपीएल. हार के बाद एक बार फिर विराट कोहली अपनी भावनाओं को काबू में नहीं कर पाए. इसकी बानगी एक बार फिर शनिवार को रांची में देखने को मिली.
मैच हारने के बाद आरसीबी के कप्तान का निराश होना, लाजमी है. लेकिन कोहली हार के बाद बुरी तरह टूट गए.
खेल खत्म होने के बाद विराट मैदान पर सिर पकड़कर यूं बैठ गए.
धोनी और कोहली के बीच मनभेद की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. ऐसे में इंटरनेशनल टीम की कप्तानी की रेस में शामिल कोहली के लिए यह मैच धोनी के मुकाबले
अपनी काबिलियत साबित करने का बढ़िया मौका था.
शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स को तीन विकेट से हराया.
IPL 8 में लगातार तीन बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को पीटा है.
मैच के बाद विराट कोहली ने भी माना कि चेन्नई के खिलाफ उनकी टीम ने बहुत कम स्कोर खड़ा किया था जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.