कोरोना वायरस के खौफ के बीच टीम इंडिया के पूर्व तूफानी ओपनर वीरेंद्र सहवाग इस मुश्किल हालात से लड़ने के लिए लोगों को अपने तरीके से हिम्मत दे रहे हैं.
2/8
कोरोना वायरस के कहर के बीच वीरेंद्र सहवाग ने एक मजेदार ट्वीट करते हुए देशवासियों को इस भयंकर बीमारी से बचाव का संदेश दिया है.
3/8
दरअसल, वीरू ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लोगों से अपने-अपने घरों में ही रहने और कहीं भी बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
Advertisement
4/8
वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, 'इन हाथों ने सिर्फ हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं. आपका टैलेंट कहीं नहीं जाएगा, तो इसलिए प्लीज कहीं बाहर मत निकलिए.'
In Haathon Ne Sirf Hathyaar Choodein Hain, Chalana Nahi Bhoolein.