scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

फेडरर ने फैंस को दिया सरप्राइज, लोग बोले- काश हमें भी मिले ऐसा मौका

फेडरर ने फैंस को दिया सरप्राइज, लोग बोले- काश हमें भी मिले ऐसा मौका
  • 1/5
टेनिस की दुनिया के बादशाह रहे रोजर फेडरर से मिलने की ख्वाहिश अधिकतर खेल प्रेमियों होती है. लेकिन उनके साथ टेनिस खेलना और खाना खाना... ये तो किसी सपने के पूरे होने जैसा ही है. और इस मामले में 13 साल की विटोरिया और 11 साल की कैरोला की मानो लॉटरी ही लग गई. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें फेडरर अपने दो नन्हीं फैंस को सरप्राइज देते हुए उनसे मुलाकात करते हैं.

(Credit Barilla)
फेडरर ने फैंस को दिया सरप्राइज, लोग बोले- काश हमें भी मिले ऐसा मौका
  • 2/5
20 बार के ग्रैंडस्लैम विनर और स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने दो फैंस को सरप्राइज देते हुए उनसे मुलाकात की और उनके साथ छत पर टेनिस भी खेला. किसी भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी और अपने पसंदीदा शख्स से ऐसी मुलाकात हर कोई चाहेगा.

(Credit Barilla)
फेडरर ने फैंस को दिया सरप्राइज, लोग बोले- काश हमें भी मिले ऐसा मौका
  • 3/5
इटली की दोनों लड़कियां कैरोला और विटोरिया के छत पर टेनिस खेलने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुए थे. देखते ही देखते ये दोनों लड़कियां सोशल मीडिया की सनसनी बन गईं. वीडियो उस वक्त वायरल हुए जब कोरोना वायरस  की वजह से पूरी दुनिया घरों में कैद रहने को मजबूर हो गई थीं. इस मुलाकात में फेडरर ने दोनों लड़कियों को ट्रेनिंग के लिए राफेल नडाल अकादमी में अभ्यास करने का प्रस्ताव दिया.  

(Credit Barilla)
Advertisement
फेडरर ने फैंस को दिया सरप्राइज, लोग बोले- काश हमें भी मिले ऐसा मौका
  • 4/5
रोजर फेडरर ने कहा है, "उन्होंने दुनिया के हर कोने में टेनिस खेला है, लेकिन यहां खेलना मेरे लिए खास रहा.  हमने यह दिखाया कि आप कहीं भी खेल सकते हैं और इसका मजा उठा सकते हैं. इन दोनों लड़कियों के साथ छत पर टेनिस खेलने में बहुत मजा आया.

(Credit Barilla)
फेडरर ने फैंस को दिया सरप्राइज, लोग बोले- काश हमें भी मिले ऐसा मौका
  • 5/5
इस वीडियो में फेडरर ये भी कहते हैं कि इस तरह से खेलकर हम ये दुनिया को बता रहे हैं कि टेनिस को किसी भी माहौल में खेला जा सकता है, इसका भरपूर मजा लिया जा सकता है. रोजर फेडरर ने वीडियो में कहा है कि लड़कियों को इसके अलावा एक और सरप्राइज देने वाले हैं. बाद में उन्होंने लड़कियों को उच्च स्तरीय पेशेवर टेनिस की ट्रेनिंग का भी ऑफर दिया.

(Credit Barilla)
Advertisement
Advertisement