scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

अकरम ने रिचर्ड्स से लिया था पंगा, बल्ला लेकर मारने पहुंचा बल्लेबाज

अकरम ने रिचर्ड्स से लिया था पंगा, बल्ला लेकर मारने पहुंचा बल्लेबाज
  • 1/10
पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने खुलासा किया है कि एक बार क्रिकेट के मैदान पर वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स को स्लेजिंग करना उन्हें बहुत महंगा पड़ गया. 
अकरम ने रिचर्ड्स से लिया था पंगा, बल्ला लेकर मारने पहुंचा बल्लेबाज
  • 2/10
वसीम अकरम ने बताया कि विव रिचर्ड्स जैसे बल्लेबाज से पंगा लेना आसान नहीं है. दरअसल, विव रिचर्ड्स ने वसीम अकरम को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने दोबारा ऐसा (स्लेजिंग) किया तो वह उन्हें जान से मार डालेंगे.

 

अकरम ने रिचर्ड्स से लिया था पंगा, बल्ला लेकर मारने पहुंचा बल्लेबाज
  • 3/10
वसीम अकरम ने कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बताया कि साल 1988 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर बारबाडोस टेस्ट मैच के बाद विव रिचर्ड्स इतना गुस्सा हो गए थे कि मुझे मारने के लिए आ गए.
Advertisement
अकरम ने रिचर्ड्स से लिया था पंगा, बल्ला लेकर मारने पहुंचा बल्लेबाज
  • 4/10
वसीम अकरम ने बताया, 'उस टेस्ट मैच में विव रिचर्ड्स ने मेरी गेंदों की जमकर पिटाई की. वह एक लंबे-चौडे़ इंसान थे और मैं काफी पतला था.'
अकरम ने रिचर्ड्स से लिया था पंगा, बल्ला लेकर मारने पहुंचा बल्लेबाज
  • 5/10
वसीम अकरम ने कहा, 'मैच का आखिरी ओवर चल रहा था और मैं अच्छी पेस के साथ गेंदबाजी कर रहा था. मुझे तब तक एहसास हो गया था कि मैं तेज हो गया हूं.'
अकरम ने रिचर्ड्स से लिया था पंगा, बल्ला लेकर मारने पहुंचा बल्लेबाज
  • 6/10
अकरम ने कहा, 'विव रिचर्ड्स ने महसूस किया कि मैं एक कठिन गेंदबाज हूं और मेरे पास एक तेज आर्म एक्शन है. मैंने उन्हें एक बाउंसर डाला और उनकी कैप जमीन पर गिर गई और रिचर्ड्स की कैप गिरना बड़ी बात थी.'
अकरम ने रिचर्ड्स से लिया था पंगा, बल्ला लेकर मारने पहुंचा बल्लेबाज
  • 7/10
वसीम अकरम ने बताया, 'तब कोई मैच रेफरी नहीं हुआ करते थे. ऐसे मैं उसके पास गया और मैने टूटी-फूटी अंग्रेजी में उनकी स्लेजिंग की. उन्होंने मुझे घूर कर देखा और कहा कि मैन यह मत करो. मुझे सिवाय मैन शब्द के और कुछ समझ नहीं आया. मैंने कहा ओके.'
अकरम ने रिचर्ड्स से लिया था पंगा, बल्ला लेकर मारने पहुंचा बल्लेबाज
  • 8/10
वसीम अकरम ने कहा कि मैं फिर इमरान खान के पास गया और उन्हें बताया कि विव मुझसे कह रहे हैं कि वो उन्हें स्लेज ना करें नहीं तो वो उन्हें मारेंगे. फिर इमरान ने मुझसे कहा कि वो चिंता ना करें और बाउंसर ही फेंके. इसके बाद वसीम ने फिर से उन्हें बाउंसर फेंकी और स्लेज भी किया. दिन की आखिरी गेंद पर वो बोल्ड हो गए और फिर वसीम ने विव को चिल्लाकर फील्ड से बाहर जाने के लिए कहा.
अकरम ने रिचर्ड्स से लिया था पंगा, बल्ला लेकर मारने पहुंचा बल्लेबाज
  • 9/10
अकरम ने बताया कि वो इमरान के साथ ही ड्रेसिंग रूम में आए और फिर अपने जूते उतारने लगे. तभी उन्हें किसी ने ड्रेसिंग रूम से बाहर आने लिए कहा. जब वे बाहर गए तो देखा कि विव रिचर्ड्स बिना शर्ट के पसीने से तरबतर हाथ में बल्ला लेकर खड़े हैं.
Advertisement
अकरम ने रिचर्ड्स से लिया था पंगा, बल्ला लेकर मारने पहुंचा बल्लेबाज
  • 10/10
विव रिचर्ड्स ने अपना पैड भी पहना हुआ था. इसके बाद वो डर के मारे इमरान खान से पास चले गए. इमरान ने मुझे अकेला छोड़ दिया. फिर बाहर आकर मैंने विव से माफी मांगी और कहा कि ऐसा अब नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने कहा कि यही अच्छा होगा नहीं तो वो उन्हें मार डालेंगे.
Advertisement
Advertisement