स्मिथ ने कहा,‘वह टी20 क्रिकेट में लीजेंड होते, उन पर कमिंस, स्टोक्स पर मिलाकर खर्च हुई रकम से ज्यादा दाम लगता. वह दर्शकों को जबर्दस्त मनोरंजन देते,’ उन्होंने कहा ,‘जब भी आप सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ विश्व एकादश चुनेंगे तो उनका नाम हमेशा ध्यान रहेगा.’ उन्होंने कहा कि इतने साल में कई बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन गेंदबाजी की धज्जियां उधेड़ने का ऐसा हुनर बिरला ही देखने को मिलता है.