scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगा सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि

IPL स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगा सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि
  • 1/10
IPL के 13वें सीजन से VIVO को हटाए जाने के बाद लीग के लिए नए प्रायोजकों के लिए जगह खाली हो गई है. ऐसे में योगगुरु बाबा रामदेव की आयुर्वेद कंपनी पतंजलि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 13 की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही है. हालांकि अभी BCCI की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है.
IPL स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगा सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि
  • 2/10
पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने PTI से कहा, 'हम इस पर विचार कर रहे हैं. यह वोकल फॉर लोकल के लिए है और एक भारतीय ब्रांड को ग्लोबल बनाने के लिए, यह सही मंच है. हम इस पर विचार कर रहे हैं.'
IPL स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगा सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि
  • 3/10
हालांकि, तिजारावाला ने यह भी कहा कि पतंजलि का इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लेना बाकी है. तिजारावाला ने कहा, 'हमें एक अंतिम निर्णय लेना है, चाहे हम इसे ले या नहीं.'
Advertisement
IPL स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगा सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि
  • 4/10
IPL 2020 सीजन के लिए BCCI नए टाइटल स्पॉन्सर की खोज में आज टेंडर जारी कर सकता है. वीवो के जाने के बाद से आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सशिप के लिए जियो, एमेजॉन, टाटा ग्रुप, ड्रीम 11 और बायजूस जैसी कंपनिया दिलचस्पी दिखा चुकी हैं. बीसीसीआई आईपीएल-13 के नए प्रायोजक के लिए पूरी पारदर्शिता और प्रक्रिया का पालन करेगी.
IPL स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगा सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि
  • 5/10
विशेषज्ञों के मुताबिक VIVO की जगह टाइटल स्पॉन्सशिप हासिल करने के लिए वीवो की रकम 440 करोड़ से कम रकम लगानी होगी. कोई भी कंपनी इसमें आए यह हर किसी के लिए अच्छी स्थिति है.
IPL स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगा सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि
  • 6/10
वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रुपए) आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे. अगले साल वीवो मुख्य प्रायोजक के रूप में लौट सकता है.
IPL स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगा सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि
  • 7/10
बता दें कि भारत में चाइनीज प्रोडक्ट्स का कड़ा विरोध हो रहा है. बता दें कि वीवो एक चीनी फोन निर्माता कंपनी है. गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच टकराव के बाद देश में मौजूदा भावनाओं के कारण बीसीसीआई को यह फैसला करना पड़ा है.
IPL स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगा सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि
  • 8/10
IPL 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा. IPL फाइनल 10 नवंबर को कराया जाएगा, जिससे प्रसारकों को दिवाली के हफ्ते का फायदा मिलेगा. इस बार IPL के 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे.
IPL स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगा सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि
  • 9/10
गांगुली ने कहा है कि वीवो के जाने को वित्तीय संकट के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. गांगुली ने कहा, 'मैं इसे वित्तीय संकट नहीं कहूंगा. यह थोड़ा सा झटका है और आप इससे तभी निपट सकते हैं जब आप कुछ समय तक पेशेवर तौर पर मजबूत रहेंगे तो.'
Advertisement
IPL स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगा सकती है बाबा रामदेव की पतंजलि
  • 10/10
गांगुली ने कहा, 'चीजें एक रात में नहीं आती हैं और बड़ी चीजें एक रात में नहीं जातीं. आपकी लंबे समय तक तैयारी आपको नुकसान के लिए तैयार करती हैं, आपको सफलता के लिए तैयार करती हैं.'
Advertisement
Advertisement