लक्ष्मण ने ट्विटर पर कहा, 'बड़े जिज्ञासु और खेल के प्रति पूरी तरह से जुनूनी गौतम गंभीर, क्रिकेट के मैदान पर कभी भी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटे, चाहे वह दुनिया का कोई भी मैदान हो और कैसी भी पिच क्यों ना हो. इस खिलाड़ी ने हमेशा निडरता से सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया. वह जानते थे कि उन्हें कैसे इससे निपटना है.'