scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

अकरम को याद आए ये बॉलर, कहा- इनके बाउंसर से मुझे लगे 20 टांके

अकरम को याद आए ये बॉलर, कहा- इनके बाउंसर से मुझे लगे 20 टांके
  • 1/8
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड के साथ एक रोचक घटना को याद किया है.
अकरम को याद आए ये बॉलर, कहा- इनके बाउंसर से मुझे लगे 20 टांके
  • 2/8
एक समय की बात है, जब अकरम इंग्लैंड में लंकाशायर की टीम से काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. एक मैच के दौरान अकरम जब बल्लेबाजी करने उतरे उन्हें डोनाल्ड ने घातक तेज शॉटपिच गेंद डाली और उनके चिन (थोड़ी) के नीचे जा लगी. इसके बाद अकरम चोटिल हो गए और उन्हें 20 टांके लगवाने पड़े थे.
अकरम को याद आए ये बॉलर, कहा- इनके बाउंसर से मुझे लगे 20 टांके
  • 3/8
अकरम ने अपने पूर्व टीम साथी बासित अली के साथ यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मेरे यहां 20 टांके हैं. ठीक मेरी चिन (ठोड़ी) के नीचे. मुझे लगता है कि साल 1989 था और मैं पिच पर नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरा था.'

 

Advertisement
अकरम को याद आए ये बॉलर, कहा- इनके बाउंसर से मुझे लगे 20 टांके
  • 4/8
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'एलन डोनाल्ड ने एक शॉट पिच गेंद फेंकी, जो करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी. उस समय मैं अपने शुरुआती दिनों में एक युवा खिलाड़ी था और मैंने गेंद पर पुल शॉट मारने की कोशिश की. इस तरह बल्ले के ऊपरी किनारे पर गेंद लगते हुए सीधे मेरे चिन पर जा लगी.'
अकरम को याद आए ये बॉलर, कहा- इनके बाउंसर से मुझे लगे 20 टांके
  • 5/8
अकरम ने कहा, 'इस घटना के बाद मेरे अंदर बदले की भावना पैदा हो गई थी और मैंने सोचा, मैं इस गेंदबाज को छोडूंगा नहीं. इसके बाद मैं डेंटिस्ट के पास गया और उसने मेरे 10 अंदर की तरफ व 10 बाहर टांके लगाए.'
अकरम को याद आए ये बॉलर, कहा- इनके बाउंसर से मुझे लगे 20 टांके
  • 6/8
अकरम ने आगे कहा, 'इसके बाद मुझे कुछ दिनों के लिए आराम करने को कहा गया था, लेकिन मैंने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. मैंने शाम को गेंदबाजी की और हम मैच जीत गए थे. हालांकि डोनाल्ड इससे इतना डर गए थे कि वो मेरे सामने दोबारा कभी बल्लेबाजी करने नहीं आए.'
अकरम को याद आए ये बॉलर, कहा- इनके बाउंसर से मुझे लगे 20 टांके
  • 7/8
वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में 502 और टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने बैटिंग में भी खूब कमाल दिखाया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2898 और वनडे में 3717 रन बनाए हैं. वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की है.
अकरम को याद आए ये बॉलर, कहा- इनके बाउंसर से मुझे लगे 20 टांके
  • 8/8
2002 में विजडन ने उन्हें वनडे क्रिकेट का सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज घोषित किया था. वसीम अकरम पाकिस्तान के सबसे कामयाब क्रिकेटर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement