सोबर्स और अंजू महेंद्रू की पहली मुलाकात 1967 में हुई थी, जब वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर आई थी. दोनों में प्यार के चर्चे उन दिनों मशहूर हुए थे. कहा जाता है कि अंजू और सोबर्स की शादी लगभग पक्की थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अंजू के पेरैंट्स को इस रिश्ते से नाराजगी थी. लेकिन क्रिकेट और बॉलीवुड के 'लव कपल' में उनका नाम आज भी लिया जाता है.