scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कैरेबियाई स्टार का बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, नहीं हुई शादी

कैरेबियाई स्टार का बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, लेकिन नहीं हुई शादी
  • 1/8
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर रहे सर गैरी सोबर्स का आज (28 जुलाई) 84वां जन्मदिन है. सर गैरी सोबर्स ने वेस्टइंडीज के लिए 93 टेस्ट मैचों के करियर में 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए, साथ ही 235 विकेट भी झटके. उनके नाम 26 शतक और 30 अर्धशतक हैं.
कैरेबियाई स्टार का बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, लेकिन नहीं हुई शादी
  • 2/8
माना जाता है कि क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों के रिश्ते की शुरुआत करने का श्रेय सोबर्स और तत्कालीन बॉलीवुड अदाकारा अंजू महेंद्रू को है.
कैरेबियाई स्टार का बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, लेकिन नहीं हुई शादी
  • 3/8
सोबर्स और अंजू महेंद्रू की पहली मुलाकात 1967 में हुई थी, जब वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर आई थी. दोनों में प्यार के चर्चे उन दिनों मशहूर हुए थे. कहा जाता है कि अंजू और सोबर्स की शादी लगभग पक्की थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अंजू के पेरैंट्स को इस रिश्ते से नाराजगी थी. लेकिन क्रिकेट और बॉलीवुड के 'लव कपल' में उनका नाम आज भी लिया जाता है.
Advertisement
कैरेबियाई स्टार का बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, लेकिन नहीं हुई शादी
  • 4/8
दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर सोबर्स क्रिकेट के हर विधा में पारंगत रहे. उन्होंने एक और जहां अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाई, वहीं अपनी लेग स्पिन, चाइनामैन और मध्यम गति की तेज गेंदबाजी से चौंकाया.
कैरेबियाई स्टार का बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, लेकिन नहीं हुई शादी
  • 5/8
सोबर्स उन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे. अंजू और सोबर्स की सगाई भी हो गई थी, लेकिन बात शादी तक बात नहीं पहुंच पाई. अंजू के पैरेंट्स का इस रिलेशन से नाखुश होना इसकी वजह बताई गई थी.
कैरेबियाई स्टार का बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, लेकिन नहीं हुई शादी
  • 6/8
डब्ल्यूजी ग्रेस 'फादर ऑफ  क्रिकेट' माने गए, जबकि सोबर्स क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने के लिए याद किए जाते हैं. सोबर्स के नाम 1968 में एक अद्भुत कारनामा जुड़ा. उन्होंने इंग्लिश काउंटी में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए ग्लेमॉर्गन के मैल्कम नैश के ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे.
कैरेबियाई स्टार का बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, लेकिन नहीं हुई शादी
  • 7/8
तब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा पहली बार देखने को मिला था. 1985 में रवि शास्त्री ने बड़ौदा के तिलकराज को 6 छक्के लगाकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की.
कैरेबियाई स्टार का बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, लेकिन नहीं हुई शादी
  • 8/8
सोबर्स ने 1958 में महज 21 साल की उम्र में अपने पहले ही शतक को ट्रिपल सेंचुरी में तब्दील कर दिया था. तब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किंग्सटन में नाबाद 365 रन बना डाले थे, जो विश्व रिकॉर्ड था. 36 साल बाद ब्रायन लारा ने उस स्कोर को पीछे छोड़ने में कामयाबी पाई. गैरी सोबर्स ने 1974 में क्रिकेट को अलविदा कहा.
Advertisement
Advertisement