सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक कुल 3438 रन बनाए हैं जो वर्तमान की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिलकर भी भारत के खिलाफ नहीं बनाए हैं. वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ कुल 2934 रन बनाए हैं.
अपने 51 शतकों में से सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 11 शतक जड़े हैं.
अपने छह दोहरे शतकों में से सचिन ने दो दोहरे शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जड़े हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का औसत ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलते हुए भारत की पिचों पर खेलने से बेहतर है. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर तेंदुलकर ने 58.3 के औसत से रन बनाए हैं जबकि भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन का औसत 53.30 है.
सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 45 विकेट झटके हैं जिनमें से 11 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं. ये सचिन का किसी भी टीम के खिलाफ लिया गया सबसे ज्यादा विकेट है.
इसी लिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि ऑस्ट्रेलिया ने सचिन को उनके देश का सर्वोच्च सम्मान दिया.