भारत की गीता फोगाट लंदन ओलम्पिक की महिलाओं की 55 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा में हार गई.
प्री-क्वोर्टरफाइनल में गीता का सामना कनाडा की टोनिया लिन वेरवीक से हुआ. टोनिया ने उन्हें 3-1 से पराजित किया.
पहले राउंड में टोनिया ने एक अंक के साथ जीत हासिल की, जबकि गीता ने दूसरा राउंड इसी अंतर से जीता. तीसरे और निर्णायक राउंड में गीता बेहतर बचाव नहीं कर सकी और इस कारण टोनिया को तीन अंक मिल गए. अंतिम क्षणों में गीता ने जोरदार आक्रमण कर एक अंक हासिल किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीत चुकी गीता को क्वालीफाइंग दौर में बाए मिला था.
भारत की टिंटू लुका महिला 800 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में अपनी हीट में छठे स्थान पर रहते हुए लंदन ओलंपिक खेलों से बाहर हो गई.
लुका सेमीफाइनल की हीट नंबर दो में सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक मिनट 59.69 सेकेंड के साथ छठे नंबर रहीं. वह सेमीफाइनल में हिस्सा ले रहीं 24 प्रतिस्पर्धियों में कुल 11वें स्थान पर रहीं.
लुका हालांकि अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी. उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मिनट 59.17 सेकेंड का है जो राष्ट्रीय रिकार्ड भी है.
लुका का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इससे पहले दो मिनट 1.09 सेकेंड था जिसमें यह भारतीय एथलीट सुधार करने में सफल रही.
हीट नंबर दो में विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता दक्षिण अफ्रीका की कास्टर सेमेन्या अपना सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक मिनट 57.67 सेकेंड के साथ शीर्ष पर रही.
भारत की सहाना कुमारी गुरुवार को 1.80 मी. की कूद लगाकर क्वालीफाइंग के ग्रुप बी में संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर रहने से लंदन ओलंपिक खेलों की महिला ऊंची कूद स्पर्धा से बाहर हो गयी.
सहाना कुमारी नाम की इस 30 वर्षीय एथलीट ने पहले प्रयास में 1.80 मी. की कूद लगायी लेकिन वह अपने तीनों प्रयास में 1.85 मी. की कूद नहीं लगा सकी और बाहर हो गयी.
बेंगलूर की सहाना ने 23 जून को हैदराबाद में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 1.92 मी की कूद से खेलों के लिये क्वालीफाई किया था. इससे उन्होंने 2004 में केरल की बाबी अलोसियस द्वारा 1.91 मी के मीट रिकार्ड को भी तोड़ा था.