मुंबई में हाल ही वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई. इस चैंपियनशिप
में 400 से ज्यादा महिला एथलीट्स ने हिस्सा लिया. चैंपियनशिप की कुछ
जानदार तस्वीरें...
इस तस्वीर में महिला एथलीट श्वेता और रोबिटा एक साथ अपने मेडल्स दिखा रही हैं.
चैंपियनशिप के दूसरे दिन महिला एथलीट्स बॉडी पोज देते हुए दिख रही है.
इस तस्वीर में बाईं ओर भारतीय एथलीट श्वेता राठौड़ और दाईं ओर जेनी हैं.
प्रतियोगिता के दौरान एक महिला एथलीट पोज करते हुए. यह छठी वर्ल्ड
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता है.
भारत की ओर से रेबिटा (दाएं) ने 55 किलोग्राम कैटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता. मलेशिया
की खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता.
सीनियर वुमन फिटनेस कैटेगिरी में मुंबई की श्नेता राठौड़ ने भी अपनी दमदार एंट्री की.