वर्ल्ड कप 2015 का ओपनिंग मैच मेजबान न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 98 रनों से हराया. मैन ऑफ द मैच कोरी एंडरसन को चुना गया. कीवी टीम ने श्रीलंका के सामने 332 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में श्रीलंका 233 रनों पर सिमट गई.
कोरी एंडरसन ने आतिशी फिफ्टी जड़ने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया और दो विकेट झटके. एंडरसन ने कुलशेकरा और रंगना हेराथ का विकेट झटका.
कुमार संगकारा अच्छी शुरुआत के बाद लंबी पारी नहीं खेल सके. 38 गेंद पर 39 रन बनाकर संगकारा आउट हुए.
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों मामले में श्रीलंका से बेहतर नजर आई. न्यूजीलैंड ने दिखा दिया है कि वर्ल्ड कप में उसको हल्के में नहीं लिया जा सकता.
डेनियल विटोरी ने भी दो विकेट लिए. विटोरी ने दिलशान को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला विकेट दिलाया. इसके अलावा विटोरी ने महेला जयवर्धने का अहम विकेट लिया.
न्यूजीलैंड ने जब श्रीलंका को 332 रनों का लक्ष्य दिया तभी टीम का मनोबल काफी गिरा हुआ दिख रहा था.
कोरी एंडरसन ने 46 गेंदों पर 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े.
श्रीलंकाई गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट तो लेते रहे लेकिन कीवी बल्लेबाजों की रनगति पर रोक लगाने में फेल हो गए.
कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने भी अहम पारी खेली और 49 गेंदों पर 65 रनों की आतिशी पारी खेली.
श्रीलंकाई टीम कुछ इस अंदाज में मैदान पर उतरी.