scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

वर्ल्ड कपः ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को धोया

वर्ल्ड कपः ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को धोया
  • 1/10
वर्ल्ड कप 2015 का ओपनिंग मैच मेजबान न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 98 रनों से हराया. मैन ऑफ द मैच कोरी एंडरसन को चुना गया. कीवी टीम ने श्रीलंका के सामने 332 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में श्रीलंका 233 रनों पर सिमट गई.
वर्ल्ड कपः ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को धोया
  • 2/10
कोरी एंडरसन ने आतिशी फिफ्टी जड़ने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया और दो विकेट झटके. एंडरसन ने कुलशेकरा और रंगना हेराथ का विकेट झटका.
वर्ल्ड कपः ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को धोया
  • 3/10
कुमार संगकारा अच्छी शुरुआत के बाद लंबी पारी नहीं खेल सके. 38 गेंद पर 39 रन बनाकर संगकारा आउट हुए.
Advertisement
वर्ल्ड कपः ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को धोया
  • 4/10
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों मामले में श्रीलंका से बेहतर नजर आई. न्यूजीलैंड ने दिखा दिया है कि वर्ल्ड कप में उसको हल्के में नहीं लिया जा सकता.
वर्ल्ड कपः ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को धोया
  • 5/10
डेनियल विटोरी ने भी दो विकेट लिए. विटोरी ने दिलशान को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला विकेट दिलाया. इसके अलावा विटोरी ने महेला जयवर्धने का अहम विकेट लिया.
वर्ल्ड कपः ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को धोया
  • 6/10
न्यूजीलैंड ने जब श्रीलंका को 332 रनों का लक्ष्य दिया तभी टीम का मनोबल काफी गिरा हुआ दिख रहा था.
वर्ल्ड कपः ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को धोया
  • 7/10
कोरी एंडरसन ने 46 गेंदों पर 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े.
वर्ल्ड कपः ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को धोया
  • 8/10
श्रीलंकाई गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट तो लेते रहे लेकिन कीवी बल्लेबाजों की रनगति पर रोक लगाने में फेल हो गए.
वर्ल्ड कपः ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को धोया
  • 9/10
कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने भी अहम पारी खेली और 49 गेंदों पर 65 रनों की आतिशी पारी खेली.
Advertisement
वर्ल्ड कपः ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को धोया
  • 10/10
श्रीलंकाई टीम कुछ इस अंदाज में मैदान पर उतरी.
Advertisement
Advertisement