वर्ल्ड विमेन डबल्स रैंकिंग में टॉप पर पहुंची भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की अगुवाई में भारतीय टीम फेडरेशन कप खेल रही है. सानिया मिर्जा 17 अप्रैल को कोर्ट पर बिल्कुल 'दबंग' स्टाइल में नजर आईं. सानिया मिर्जा एविएटर और ब्लू शर्ट में कोर्ट पर उतरीं.
पूल-सी में पाकिस्तान और मलेशिया को हराने के बाद भारतीय महिला टेनिस टीम ने 17 अप्रैल को फेड कप के ग्रुप-2 एशिया/ओसीनिया के प्रमोशनल प्लेऑफ मुकाबले में तुर्कमेनिस्तान को हरा दिया.
सानिया मिर्जा की अगुवाई में भारतीय टीम ने एसएएपी टेनिस कॉम्प्लेक्स के इनडोर हार्डकोर्ट पर हुए मैच में तुर्कमेनिस्तान को 2-0 से हराया.
सानिया मिर्जा लगातार तीन डब्ल्यूटीए खिताब जीतकर नंबर-1 की रैंकिंग पर पहुंची.
टेनिस में इस तरह नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचने वाली सानिया मिर्जा पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.
टॉप रैंकिंग पर पहुंचने के बाद स्वदेश लौटने पर सानिया मिर्जा ने उम्मीद जताई थी कि उनकी इस उपलब्धि से युवाओं को खेलों में करियर बनाने की प्रेरणा मिलेगी.
सानिया मिर्जा डबल्स में मार्टिना हिंगिस के साथ खेल रही हैं.
सानिया के 7660 अंक हैं और उन्होंने तीन पायदान चढ़कर इटली की सारा ईरानी (7640 अंक) को नंबर एक से हटाया. सानिया ने चार्ल्सटन में स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर डब्ल्यलूटीए सर्किल कप जीता जिसके दम पर वह वर्ल्ड की नंबर एक खिलाड़ी बनी.