यशस्वी जायसवाल की बात करें, तो यूपी (भदोही) में जन्मे इस उदीयमान बल्लेबाज ने फाइनल से पहले तक 59, 29*, 57*, 62, 105* रनों की जोरदार पारियां खेली हैं. मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने अब तक तीन बार नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 312 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी 156.00 की औसत रही.