बीजिंग ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूकने वाले योगेश्वर ने शनिवार को दिन के अपने पहले मुकाबले में बुल्गारिया के एनातोली गुइडिया को हराया.
योगेश्वर ने एनातोली गुइडिया को हराने में अपने हर दांव का इस्तेमाल किया.
प्री क्वार्टर फाइनल में उन्हें रूस के बेसिक कुदुखोव के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.
दूसरे मुकाबले में योगेश्वर ने रूस बेसिक कुदुखोव के खिलाफ शानदार शुरूआत की और पहले गेम में मुकाबला बराबरी पर रहा.
लेकिन रूसी पहलवान अंत में एक तकनीकी अंक जुटाने में सफल रहा. अगले गेम में कुदुखोव ने अपनी चपलता के सहारे योगेश्वर पर दो अंक हासिल किये और यह मुकाबला जीत लिया.
ईरान के पहलवान मसूद इस्माइल पूरजोयबारी को 3-1 से हराया.
भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने ओलम्पिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल के 60 किलो वजन वर्ग के रेपेचेज प्ले ऑफ मुकाबले में शनिवार को यहां उत्तर कोरिया के जांग म्यांग री को हराकर कांस्य पदक हासिल किया.
कांस्य पदक के मुकाबले में योगेश्वर की शुरुआत खराब रही जब वह पहले गेम में उत्तर कोरियाई प्रतिद्वंद्वी के हाथों पहला अंक गंवा बैठे.
हालांकि दूसरे गेम में योगेश्वर ने वापसी की और म्योंग री के साथ कुल स्कोर बराबर कर लिया. अब बारी तीसरे और अंतिम गेम की थी.
थी. योगेश्वर ने इस गेम में गजब की चपलता दिखाते हुए लगातार छह तकनीकी अंक हासिल किये और इसी के साथ उनकी जीत पक्की हो गई और तीन बार के ओलंपियन योगेश्वर पदक जीतने में सफल रहे.