युवराज ने नेटवेस्ट ट्रॉफी 2002 के फाइनल में भारत की रोमांचक जीत के बाद कप्तान गांगुली के टी शर्ट उतारने के लम्हे को भी याद किया. उन्होंने कहा, ‘और ऐसा लम्हा 2002 में भी आया जब दादा ने नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में अपनी टी शर्ट उतारी, दादा आपकी बॉडी, मैंने ऐसी बॉडी किसी क्रिकेटर की नहीं देखी. उसके बाद अच्छा हुआ आपने कभी टी शर्ट नहीं उतारी.'