युवराज ने कहा, ‘यहां तक कि एडम गिलक्रिस्ट ने भी मुझसे पूछा कि हमारे बल्ले कौन बनाता है. इसलिए मैच रैफरी ने भी मेरे बल्ले की जांच की, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वह बल्ला मेरे लिए स्पेशल था. मैं इससे पहले बल्ले के साथ ऐसे कभी नहीं खेला. वह बल्ला और 2011 वर्ल्ड कप का बल्ला स्पेशल थे.’