scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी

युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी
  • 1/13
भारत के 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत के हीरो रहे युवराज सिंह ने खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल समय में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बहुत मदद की है.
युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी
  • 2/13
युवराज सिंह ने बताया कि कैंसर से लड़ाई जीतने के बाद क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी में सचिन तेंदुलकर ने उनका साथ दिया था.
युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी
  • 3/13
युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स कीड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव थे और मैं सचिन पाजी से बात करता था.'
Advertisement
युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी
  • 4/13
युवराज सिंह ने बताया, 'एक बार सचिन तेंदुलकर ने मुझसे कहा था कि हम क्रिकेट क्यों खेलते हैं? हां, हम इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन हम क्रिकेट खेलते हैं क्योंकि हमें इस खेल से प्यार है. अगर आपको खेल से प्यार है, तो आप खेलना चाहेंगे.'
युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी
  • 5/13
युवराज सिंह ने बताया कि कैंसर से लड़ाई जीतने के बाद मैंने सचिन से बात की और फिर कई घरेलू मैच खेले. युवराज ने कहा कि मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला. हालांकि युवराज ने माना कि कैंसर के बाद उनका शरीर पहले जैसा नहीं रहा.
युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी
  • 6/13
युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. युवी ने अपना आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला. जबकि आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था. युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.
युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी
  • 7/13
युवराज सिंह 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलना चाहते थे, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया. युवराज सिंह भारत के स्टार बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं. उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए थे.
युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी
  • 8/13
युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते थे. युवी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करते थे. जिससे टीम इंडिया को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में बहुत फायदा मिला.
युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी
  • 9/13
युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 150 रन रहा. वनडे में युवराज सिंह के नाम 111 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा है.
Advertisement
युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी
  • 10/13
युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 169 रन रहा. टेस्ट में युवराज सिंह के नाम 9 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 2 विकेट रहा है.
युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी
  • 11/13
युवराज सिंह ने भारत के लिए 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 77 रन रहा. टी-20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह के नाम 28 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट रहा है.
युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी
  • 12/13
युवराज सिंह ने 132 आईपीएल मैचों में 24.77 की औसत से 2750 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 83 रन रहा. आईपीएल में युवराज सिंह के नाम 36 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट रहा है. आईपीएल में युवराज के नाम दो हैट्रिक हैं.
युवी ने माना- कैंसर के बाद पहले जैसा नहीं था शरीर, ऐसे हुई वापसी
  • 13/13
युवराज सिंह ने साल 2000 में केन्या के खिलाफ नैरोबी में अपना वनडे डेब्यू किया था. युवराज सिंह 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी टीम इंडिया के हीरो रहे थे. वह इन दोनों ही टूर्नामेंट में 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे. युवराज सिंह ने भारत के लिए 2003, 2007 और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला था.
Advertisement
Advertisement