scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

युवराज ने याद दिलाए पुराने दिन, बोले- जब मोबाइल नहीं होते थे

युवराज ने याद दिलाए पुराने दिन, बोले- जब मोबाइल नहीं होते थे
  • 1/5
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा करते हुए सोशल मीडिया पर एक थ्रो-बैक फोटो शेयर की है. युवराज सिंह के साथ इस तस्वीर में आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण एकसाथ लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं.
युवराज ने याद दिलाए पुराने दिन, बोले- जब मोबाइल नहीं होते थे
  • 2/5
इस तस्वीर में आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह पब्लिक टेलीफोन बूथ से फोन करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि उस समय ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल नहीं होते थे, जिस कारण टेलीफोन बूथ पर लोगों की भीड़ लग जाती थी.
युवराज ने याद दिलाए पुराने दिन, बोले- जब मोबाइल नहीं होते थे
  • 3/5
युवराज सिंह ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा,  'जब आपके पेरेंट्स खराब परफॉरमेंस के बाद आपका मोबाइल का बिल भरने से इनकार कर देते हैं. थ्रो-बैक डेज जब मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे. इस पोस्ट में उन्होंने आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण को टैग भी किया.
Advertisement
युवराज ने याद दिलाए पुराने दिन, बोले- जब मोबाइल नहीं होते थे
  • 4/5
युवराज सिंह की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए हरभजन सिंह ने पूछा, 'फ्री कॉल?' फिर भज्जी के सवाल पर युवी ने लिखा,  'कॉलिंग कार्ड श्रीलंका टू इंडिया, हां जी मम्मी जी मैं पहुंच गया और आशू (नेहरा) शायद यह कह रहा था कि, अबे सुन, युवराज आ गया है अब मैं मैच के बाद फोन करूंगा! चल बाय.'
युवराज ने याद दिलाए पुराने दिन, बोले- जब मोबाइल नहीं होते थे
  • 5/5
बता दें कि हाल ही में युवराज सिंह ने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं और साथ ही उम्मीद जताई कि वह जल्द ही पिता बनेंगे. युवराज ने कहा था, 'उम्मीद है जल्दी पिता बनूंगा और फिर कोचिंग, कॉमेंट्री में आऊंगा.'
Advertisement
Advertisement