युवराज सिंह की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए हरभजन सिंह ने पूछा, 'फ्री कॉल?' फिर भज्जी के सवाल पर युवी ने लिखा, 'कॉलिंग कार्ड श्रीलंका टू इंडिया, हां जी मम्मी जी मैं पहुंच गया और आशू (नेहरा) शायद यह कह रहा था कि, अबे सुन, युवराज आ गया है अब मैं मैच के बाद फोन करूंगा! चल बाय.'