युवराज ने कहा था कि सेमीफाइनल जैसे इतने बड़े मैच में आप ऐसा नहीं कर सकते. उस वक्त नंबर-4 के बल्लेबाज (पंत) का उच्चतम स्कोर 48 रन था. युवराज ने कहा, ' मेरा मानना है कि हार की प्रमुख वजह कमजोर प्लानिंग थी. उस वक्त समझा गया कि रोहित और विराट बड़े फॉर्म में हैं और वह आसानी से मैच निकाल लेंगे. आप वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की पिछली टीमों (2003, 2007, 2011, 2015 वर्ल्ड कप) को देखिए उनके पास पहले से ही एक सेट बैट्समैन रहा. उनका मध्यक्रम पहले से ही तय था.'