scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

चहल के बर्थडे पर युवी ने कर दी खिंचाई, ट्वीट कर कहा- 'मिस्टर चूहा'

चहल के बर्थडे पर युवी ने कर दी खिंचाई, ट्वीट कर कहा- 'मिस्टर चूहा'
  • 1/6
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज (23 जुलाई) अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी ही, साथ में उनका मजाक भी उड़ाया.
चहल के बर्थडे पर युवी ने कर दी खिंचाई, ट्वीट कर कहा- 'मिस्टर चूहा'
  • 2/6
युजवेंद्र चहल को जन्मदिन की बधाई देते हुए युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'युजी चहल या मुझे आपको मिस्टर चूहा कहना चाहिए. आपके लिए शुभकामनाएं कि कुछ वजन हासिल करने के बाद आपके चेहरे पर खुशी के आंसू हों.'
चहल के बर्थडे पर युवी ने कर दी खिंचाई, ट्वीट कर कहा- 'मिस्टर चूहा'
  • 3/6
युवराज सिंह ने आगे लिखा, 'अपने मजेदार वीडियो और कमेंट्स से मनोरंजन करते रहें! आपको एक सफल वर्ष की शुभकामनाएं, जन्मदिन मुबारक.'
Advertisement
चहल के बर्थडे पर युवी ने कर दी खिंचाई, ट्वीट कर कहा- 'मिस्टर चूहा'
  • 4/6
इस तरह सोशल मीडिया पर सभी की टांग खिंचाई करने वाले युजवेंद्र चहल को युवराज सिंह ने ट्रोल कर दिया. युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल की जमकर खिंचाई की. युवी ने दुबले-पतले चहल का मजाक बनाते हुए उन्हें चूहा कह दिया.

चहल के बर्थडे पर युवी ने कर दी खिंचाई, ट्वीट कर कहा- 'मिस्टर चूहा'
  • 5/6
बता दें कि टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से जुड़े होते हैं. युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर हर जगह अपने फैंस का मनोरंजन भी करते हैं और उनसे जरूरी बातें भी शेयर करते रहते हैं.
चहल के बर्थडे पर युवी ने कर दी खिंचाई, ट्वीट कर कहा- 'मिस्टर चूहा'
  • 6/6
इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को आईसीसी ने स्थगित कर दिया है, जिससे आईपीएल 13 का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही युजवेंद्र चहल आईपीएल में जलवा बिखेरते नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement