कोरोना काल में टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने फैंस ने चेहरे पर मुस्कान ला दी है. दरअसल, युजवेंद्र चहल ने सगाई कर ली है. चहल की मंगेतर का नाम धनश्री वर्मा है.
2/10
हाल ही में अपना 30वां जन्मदिन मनाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आखिरकार अपने जीवन में नई पारी की शुरुआत करने का फैसला कर ही लिया.
3/10
युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर और यूट्यूब शख्सियत धनश्री वर्मा से सगाई की है, जिसकी जानकारी उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए दी थी.
Advertisement
4/10
युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा की बात करें तो वह पेशे से डेंटिस्ट, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर भी हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ वक्त गुजारने के बाद सगाई कर ली है.
5/10
धनश्री वर्मा मुंबई की रहने वाली हैं. चहल और धनश्री पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
6/10
धनश्री वर्मा एक यूट्यूबर भी है और डांस से रिलेटेड उनका एक यूट्यूब चैनल (धनश्री वर्मा यूट्यूब चैनल) है, इस चैनल पर 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.
7/10
धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं. इसके अलावा वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती हैं. इस यूट्यूब चैनल पर वह अपने डांस अकाडमी के वीडियो भी अपलोड करती हैं.
8/10
युजवेंद्र चहल जल्द ही IPL के लिए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ जुड़ेंगे. चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा डेंटिस्ट हैं. धनश्री ने साल 2014 में डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज नवी मुंबई से पढ़ाई की है.
9/10
युजवेंद्र चहल की सगाई के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल और धनश्री को सगाई की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा अन्य साथी क्रिकेटर्स ने भी युजवेंद्र चहल को बधाई दी.
Advertisement
10/10
आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने चहल को बधाई देते हुए लिखा, 'दोनों को बधाइयां. किंग्स की तरफ से युजी को निजी सलाह: हमेशा क्वीन (रानी) के सामने झुक कर रहना, नहीं तो सिर्फ शिकस्त मिलेगी.'