युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'एक यादगार वॉक.' अपने कैप्शन में चहल ने शेर का इमोजी भी लगाया है. चहल की इस पोस्ट से माना जा रहा है कि ये पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप की तस्वीर है, जो चहल को भावुक कर रही है.