टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल साथी क्रिकेटरों के साथ शरारत और उनकी टांग खींचने में कभी पीछे नहीं रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युजवेंद्र चहल अक्सर अपनी मजाकिया हरकतों के लिए जाने जाते हैं.
2/7
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में युजवेंद्र चहल अपने साथी क्रिकेटर ऋषभ पंत की नकल उतार रहे हैं.
3/7
दरअसल, ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब के साथ बॉक्सिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई देते हैं और चहल इस दौरान पंत को कॉपी कर रहे हैं.
Advertisement
4/7
इस वीडियो में चहल का एक्शन देखकर लग रहा है कि वह बॉक्सिंग करने की एक्टिंग नहीं बल्कि नाच रहे हैं. इसी बीच उन्होंने ऋषभ पंत की खिंचाई करते हुए इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
5/7
युजवेंद्र चहल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पंत भैया क्यों थक रहे हो. #मेरी ट्रेनिंग.' चहल जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वहीं युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत कभी-कभार अपने पोस्ट शेयर करते रहते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोनो वायरस महामारी के कारण IPL टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. चहल जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं, वहीं ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
7/7
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज के जरिए कोरोना काल में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना था कि अगस्त से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग कैंप शुरू नहीं किया जा सकता.