scorecardresearch
 
Advertisement
रियो ओलंपिक 2016

ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा

ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 1/20
देहरादून में पैदा हुए और चंडीगढ़ में पले बढ़े अभिनव बिंद्रा का जन्म 28 सितंबर, 1982 को हुआ था.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 2/20
इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में जो कॉमनवेल्थ गेम्स हुए उसमें भी उन्होंने बेहतरीन शूटिंग की. इस बार भी उन्होंने पेयर्स में गोल्ड और व्यक्तिगत स्पर्धा में सिल्वर जीता. ग्वांगझू में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 3/20
2006 में मेलबोर्न में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने पेयर्स में गोल्ड और व्यक्तिगत स्पर्धा में सिल्वर हासिल किया.
Advertisement
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 4/20
2002 के मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स में अभिनव ने पेयर्स में गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा इसी कॉमनवेल्थ गेम्स में व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 5/20
2011 में भारतीय सेना ने अभिनव बिंद्रा का सम्मान करते हुए उन्हें लेफ्टिनेंट रैंक से नवाजा.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 6/20
अभिनव का नाम देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान-भारत रत्न के लिए भी प्रस्तावित किया जा चुका है.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 7/20
2008 ओलंपिक से लाइमलाइट में आने वाले अभिनव को भारत सरकार पद्म भूषण से भी सम्मानित कर चुकी है.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 8/20
2012 के लंदन ओलिंपिक में बिंद्रा कुछ खास नहीं कर सके और 10 मीटर राइफल शूटिंग मुकाबले में बाहर हो गए.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 9/20
19 वर्ष की आयु में अभिनव बिंद्रा देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न पा गए. उन्हें पद्मभूषण भी मिला.
Advertisement
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 10/20
अभिनव बिंद्रा ने आईएसएसएफ विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में, मेलबोर्न पहुंचे कामनवेल्थ खेलों में और दोनों जगहों पर उन्होंने स्वर्णिम सफलता पाई.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 11/20
पाँच फ़ुट आठ इंच लंबाई वाले अभिनव को 2001 में अर्जुन पुरस्कार और 2001-2002 में राजीव गांधी खेल रत्न से नवाज़ा गया.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 12/20
सन 2004 के ओलंपिक में वह अभिनव मेडल जीतने से चूक गए थे.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 13/20
अपने स्वयं के इंडोर शूटिंग रेंज में लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस ढिल्लो द्वारा तराशे गए अभिनव ने भले ही 2000 के ओलंपिक में कोई झंडे नहीं गाड़े पर वे वहां गए भारतीय दल के सबसे युवा सदस्य थे.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 14/20
अभिनव के हुनर और रूचि को देखते हुए ही उनके माता-पिता ने उनके लिए घर में ही एक इंडोर शूटिंग रेंज बनवा दी थी.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 15/20
अभिनव वर्ष 2000 में सिडनी ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने.
Advertisement
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 16/20
एक पंजाबी सिख परिवार में जन्मे अभिनव के नाम इसके अलावा और कई बड़ी उपलब्धियां जुड़ी हुई हैं.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 17/20
देहरादून के प्रतिष्ठित दून स्कूल में दो साल पढ़ाई करने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ के सेंट स्टीफन्स स्कूल में दाखिला लिया. 2005 में उन्होंने स्टीफन्स से ही ग्रेजुएशन पूरी की.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 18/20
इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने 1980 में गोल्ड मेडल जीता था.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 19/20
व्यक्तिगत तौर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले वह भारतीय ओलंपियन हैं.
ओलंपिक में देश के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा
  • 20/20
अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था.
Advertisement
Advertisement