रियो ओलंपिक में दिए जाने वाले रजत और कांस्य पदक बनाने में 30 फीसदी रिसाइकल पदार्थों का इस्तेमाल किया गया है.
इस बार पदकों पर अंकित डिजाइन को थोड़ा उभारा गया है. ये मेडल खास तरह से डिजाइन किये गए हैं.
कुल 2488 मेडल रियो ओलंपिक के लिए तैयार किये गए हैं, इनमें 812 स्वर्ण, 812 रजत और 864 कांस्य पदक दिए जाएंगे.
पदक के रिबन को प्लास्टिक की बोतलें से रिसाइकिल करके बनाया है. पदकों को लकड़ी के एक बॉक्स में दिया जाएगा.
रियो ओलंपिक में दिए जाने वाले पदक आवाज करेंगे. पहली बार पदकों में आवाज करने वाला डिवाइस लगाया है. डिवाइस में लगे पदक खास तौर पर पैरालंपिक खेलों में दिए जाएंगे.
ये पदक रियो ओलंपिक 2016 में वॉलीबॉल पुरुष टीम के लिए बनाया गया है. पदक के किनारे पर वॉलीबॉल पुरुष टीम लिखा हुआ है.