रियो ओलंपिक खेलों का शुभंकर पीले रंग का फीलाइन (बिल्ली जैसा जानवर) होगा जो ब्राजील के वन्य जीवन का प्रतिनिधित्व करेगा.
इस शुभंकर को हालांकि अभी नाम नहीं दिया गया है और इसके नाम के लिये जनता से राय मांगी की गयी है.
इसका 23 नवंबर की रात ग्लोबो टेलीविजन पर अनावरण किया गया. इसके साथ ही परालम्पिक खेलों के शुभंकर का भी अनावरण किया गया.
यह जानवर ब्राजील के प्राणियों का मिश्रण है. यह बिल्ली जैसा है लेकिन बंदर जैसे उछलने की क्षमता रखता है. ब्राजील के राष्ट्रीय ध्वज के अन्य रंगों नीले और हरे को भी इसमें शामिल किया गया है.