scorecardresearch
 

रियो ओलंपिक-2016 के 75 फीसदी टिकट बिके

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जीका वायरस पर अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित किए जाने के एक दिन बाद रियो-2016 आयोजन समिति का मानना है कि ओलंपिक खेलों के लिए समय से पहले इस समस्या का समाधान हो जाएगा. मच्छर जनित रोग जीका वायरस अमेरिका के कुछ देशों में फैल गया है. अनुमान लगाया गया है कि पिछले कुछ महीनों में करीब 15 लाख से अधिक ब्राजीलियाई लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

Advertisement
X
रियो में पांच से 21 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा
रियो में पांच से 21 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जीका वायरस पर अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित किए जाने के एक दिन बाद रियो-2016 आयोजन समिति का मानना है कि ओलंपिक खेलों के लिए समय से पहले इस समस्या का समाधान हो जाएगा. मच्छर जनित रोग जीका वायरस अमेरिका के कुछ देशों में फैल गया है. अनुमान लगाया गया है कि पिछले कुछ महीनों में करीब 15 लाख से अधिक ब्राजीलियाई लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

Advertisement

मंगलवार को हुए एक संवाददाता सम्मेलन में रियो ओलंपिक आयोजकों ने दर्शाया है कि वह इस वायरस से परिचित हैं और वह इस बात से आश्वस्त भी नजर आए कि शीत ऋतु में खेलों के आगमन से पहले इस वायरस की वृद्धि में कमी आएगी.

आयोजकों के अनुसार, शीत ऋतु के दौरान रियो में शुष्क और ठंडे मौसम के कारण मच्छर अधिक नहीं होंगे.

रियो 2016 आयोजन समिति के चिकित्सा सेवाओं के निदेशक जोआओ ग्रान्जेईरो ने कहा, ‘अगस्त में मच्छरों की वृद्धि और जीका वायरस के मामलों में भी गिरावट आएगी.’

ग्रान्जेईरो ने कहा कि रियो 2016, ब्राजील में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ जीका वायरस की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उन्होंने एथलीटों तथा पर्यटकों को रियो में रहने के दौरान उनके निवास स्थान की खिड़कियां बंद रखने तथा पूरे कपड़े पहनने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

ब्राजील ने गर्भवती महिलाओं को ग्रीष्मकालीन ओलंपिक से दूर रहने की चेतावनी दी है. हालांकि, रियो 2016 के संचार निदेशक, मारियो एंद्रांदा नहीं चाहते कि जीका वायरस के कारण लोग खेलों के लिए रियो की यात्रा को टालें.

उन्होंने कहा कि वह डब्ल्यूएचओ द्वारा सफर के लिए जारी किए गए दिशा निदेर्शों का पालन करेंगे.

रियो में पांच से 21 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा. आयोजकों के अनुसार, करीब 42 खेलों के लिए 27.5 करोड़ टिकट बिक चुके हैं.

Advertisement
Advertisement