रियो ओलंपिक में आतंकी हमले का खतरा लगातार मंडरा रहा है. ओलंपिक पार्क में कवरेज के लिए जा रहे पत्रकारों की बस पर रियो में एक हमलावर ने फायरिंग कर दी. बस में दो गोलियां मारी गईं. गोलीबारी में बस की विंडो का कांच टूटकर दो यात्रियों को लग गया, जिससे उन्हें मामूली खरोंच आई है.
पुलिस ने स्थानीय गैंग के बदमाश पर फायरिंग की आशंका जताई है. यह बस बॉस्केटबॉल स्टेडियम से ओलंपिक के मुख्य स्थल की ओर जा रही थी. रियो ओलंपिक की शुरूआत से ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.