scorecardresearch
 

रियो ओलंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे अभिनव बिंद्रा

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा पांच अगस्त को होने वाले रियो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. उन्हें ध्वजवाहक चुना गया है.

Advertisement
X
2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी ध्वजवाहक थे अभिनव बिंद्रा
2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी ध्वजवाहक थे अभिनव बिंद्रा

Advertisement

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा पांच अगस्त को होने वाले रियो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. उन्हें ध्वजवाहक चुना गया है.

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने पुष्टि की कि उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट बिंद्रा को खेलों के महाकुंभ में देश का ध्वजवाहक चुना है. बिंद्रा पांचवीं बार ओलंपिक खेलों में शिरकत करेंगे.

धुरंधर मुक्केबाज विजेंदर सिंह, टेनिस में भारत की शान लिएंडर पेस और स्टार पहलवान सुशील कुमार के साथ 2012 लंदन खेलों से पहले ध्वजवाहक के लिए बिंद्रा के नाम पर भी विचार किया गया था लेकिन आईओए ने यह सम्मान दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान को दिया.

33 वर्षीय बिंद्रा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भारत के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता हैं. बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने इस खबर पर खुशी जाहिर की है.

Advertisement

एनआरएआई अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा, ‘वह भारत का एकमात्र एकल स्वर्ण पदक विजेता है. वह अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के कार्यकारी बोर्ड में भी शामिल है. हमें लगता है कि यह अच्छा और तार्किक फैसला है और हम तहेदिल से इसका समर्थन करते हैं.’ बिंद्रा इसके अलावा रियो खेलों में भारतीय दल के सद्भावना दूत भी हैं.

Advertisement
Advertisement