ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा रियो ओलंपिक में भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर होंगे. भारतीय ओलंपिक संघ ने इस बाबत बिंद्रा को चिट्ठी लिखकर न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
'आज तक' से खास बातचीत में बिंद्रा ने कहा, 'मैं आभारी हूं और मैं इसे स्वीकार करता हूं. मैं 30 जून तक भारत में हूं. मैं सभी ओलंपिक एथलिट्स को चिट्ठी लिखूंगा और उनसे कहूंगा कि इस दौरान वह मुझसे अगर किसी भी तरह की मदद चाहते हैं तो मैं उनके लिए मौजूद हूं. मैं उनके लिए जो भी कर सकता हूं, करूंगा.'
अभिनव बिंद्रा ने इस बाबत कई सारे ट्वीट्स भी किए हैं. उन्होंने भारतीयों से अपील की है कि वे ओलंपिक खेलों का समर्थन करें.
I would be open to doing this until the 15 th of July &after that my focus will completely be towards my own performance until my event CONT
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) April 29, 2016
Request every Indian citizen to whole heartedly support the INDIAN OLYMPIC TEAM #rio2016 #Indianolympicteam #indianolympiansarechampions
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) April 29, 2016
सलमान को अंबेसडर बनाने पर विवाद
गौरतलब है कि रियो ओलंपिक के लिए सलमान खान को गुडविल एंबेसडर बनाने के बाद संघ लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहा है. आईओए ने सचिन तेंदुलकर से भी चिट्ठी लिखकर एंबेसडर बनने की अपील की है. हालांकि सचिन की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
यही नहीं, बताया जाता है कि ओलंपिक संघ ने सचिन तेंदुलकर के साथ ही संगीतकार एआर रहमान से भी ओलंपिक से जुड़ने की अपील की है. संघ की कोशिश है कि दिग्गजों को रियो ओलंपिक से जोड़कर ओलंपिक खेलों की ओर अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित किया जा सके, ताकि खेलों को बढ़ावा मिल सके और कॉरपोरेट फंडिंग भी हो.