प्री-ओलंपिक के लिए रियो जा रहे भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के कोच गैब्रिएल बॉलमेन का पासपोर्ट जर्मनी के कोलोन में चोरी हो गया. बिंद्रा ने इस बाबत ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की मांग की, जिसके बाद मंत्री ने उन्हें न सिर्फ मदद का आश्वासन दिया बल्कि जर्मनी के भारतीय राजदूत गुरजीत सिंह ने बिंद्रा से संपर्क भी कर लिया है.
इस पूरे मामले में ट्विटर पर बिंद्रा ने सुषमा स्वराज से मदद की मांग करते हुए लिखा, 'मेरे कोच का पासपोर्ट कोलोन में चोरी हो गया है. हमें मदद की जरूरत है. हम प्री ओलंपिक के लिए रियो जा रहे हैं.'
@SushmaSwaraj 1/2 Ma'am my coaches passport is stolen in Cologne and need assistance. We are on our way to Rio for the pre Olympics
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) April 9, 2016
एक अन्य ट्वीट में बिंद्रा ने लिखा, 'हम फंस गए हैं. हमें आपकी मदद चाहिए ताकि नए ट्रैवल डॉक्यूमेंट और ब्राजील का वीजा तैयार हो सके.' भारतीय निशानेबाज ने आगे लिखा है कि अगर तत्काल मदद मिल सके तो वह विदेश मंत्री के आभारी रहेंगे.
@SushmaSwaraj and are stuck. Need your help in order to secure a new travel document and Brazil visa to be able to compete successfully. 2/2
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) April 9, 2016
@SushmaSwaraj would be grateful if some immediate help could be provided. Thank you so much
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) April 9, 2016
खास बात यह है कि बिंद्रा के इस ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही सुषमा स्वराज ने जवाब देते हुए बिंद्रा से उनका नंबर मांगा. ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता निशानेबाज के नंबर देने के बाद जर्मनी में भारतीय राजदूत गुरजीत सिंह ने ट्विटर पर बिंद्रा को मदद की पेशकश की. उन्होंने लिखा, 'मिस्टर बिंद्रा, हमसे बताइए आपकी क्या समस्या है. हम आपकी मदद करेंगे.'
@Abhinav_Bindra @SushmaSwaraj
— IndianAmb in Germany (@AmbGurjitSingh) April 9, 2016
Mr Bindra. Please tell me the problem. We will help you. Ambassador Gurjit Singh
बाद में मदद मिलने के बाद अभिनव बिंद्रा ने सुषमा स्वराज और गुरजीत सिंह को धन्यवाद भी किया.
My gratitude to @SushmaSwaraj and @AmbGurjitSingh for intervening and working towards getting things done 🙏🙏🙏🙏
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) April 9, 2016