नाम-अदिति अशोक, जन्मस्थान- बेंगलुरू,उम्र- 18 साल,आईजीएफ वर्ल्ड रैंकिंग 57, युवा अदिति 1 जनवरी 2016 को प्रोफेशनल गोल्फर बनीं. वो गोल्फ इवेंट में भारत की दावेदारी पेश करेंगी.
6 साल की उम्र में अदिति ने गोल्फ खेलना शुरू किया. तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक दिन ये लड़की ओलंपिक में भारतीय गोल्फ का प्रतिनिधित्व करेगी. कुछ ही महीने पहले अदिति ने प्रोफेशनल गोल्फ की दुनिया में कदम रखा है. अब वो रियो ओंलिपक में खेलकर एक इतिहास रचने वाली हैं. अदिति भारत की पहली महिला गोल्फर हैं जो ओलंपिक में अपना दम दिखाएंगी. यहां तक पहुंचना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
17 साल की उम्र में उन्होंने लेडीज यूरोपियन टूर जीता और वो ये कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बनीं. इसके अलावा अदिति ने तीन बार नेशलन जूनियर खिताब भी जीता है. अदिति ने महज़ 13 साल की उम्र में डब्ल्यूजीएआई टूर्नामेंट अपने नाम किया था. भले ही अदिति ओलंपिक में कोई पदक हासिल न कर सकें. लेकिन ओलंपिक जैसे खेलों के महाकुंभ में खेलना उनके हौसलें को नई उड़ान जरूर देगा.