scorecardresearch
 

रियो ओलंपिक के गुडविल ऐम्बैसडर के तौर पर सलमान की नियुक्ति शानदारः ऐश्वर्या

रियो ओलंपिक 2016 के गुडविल ऐम्बैसडर के तौर सलमान खान की नियुक्ति को जहां कई विरोधों का सामना करना पड़ा है वहीं उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन ने इसे खुला समर्थन दिया है.

Advertisement
X
सलमान खान के पक्ष में बोलीं ऐश्वर्या राय, कहा- इसे मान्यता दी जानी चाहिए
सलमान खान के पक्ष में बोलीं ऐश्वर्या राय, कहा- इसे मान्यता दी जानी चाहिए

Advertisement

यह खबर पढ़कर खुद सलमान खान को भी एक पल के लिए विश्वास नहीं होगा लेकिन यह 100 फीसदी सच है. रियो ओलंपिक 2016 के गुडविल ऐम्बैसडर के तौर सलमान खान की नियुक्ति को जहां कई विरोधों का सामना करना पड़ा है वहीं उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन ने इसे खुला समर्थन दिया है.

ऐश्वर्या राय से एक कार्यक्रम के दौरान सलमान खान की इस नियुक्ति के विषय में पूछा गया जिसपर उन्होंने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति जो अच्छा कर रहा है देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपयुक्त है. वो कोई भी हो, चाहे उसका व्यवसाय खेल, कला या संगीत ही क्यों न हो. मुझे लगता है यह शानदार है और इसे मान्यता दी जानी चाहिए.’

 हालांकि यह इस मसले पर एक बयान भर है लेकिन इतना तय है कि ऐश्वर्या के इस खुले समर्थन से सल्लू मियां के समर्थकों के साथ ही वो खुद भी बहुत हैरान तो जरूर होंगे लेकिन साथ ही उन्हें इस समर्थन से खुशी भी होगी.

Advertisement

सलमान की नियुक्ति पर हंगामा है बरपा
गौरतलब है कि सलमान खान की नियुक्ति रियो ओलंपिक के गुडविल ऐम्बैसडर के तौर पर होने के बाद से ही इस पर हंगामा बरपा हुआ है. बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की दुनिया से कई प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं.

खेल की दुनिया से जहां सुनील गावस्कर और विश्वनाथन आनंद जैसे दिग्गजों ने उनका समर्थन किया वहीं गौतम गंभीर, मिल्खा सिंह, योगेश्वर दत्त के साथ ही मेजर ध्यानचंद के बेटे और पूर्व ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार सरीखे आला दर्जे के खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया है. दूसरी ओर बॉलीवुड से परेश रावल और हेमा मालिनी के साथ ही खुद उनके पिता सलीम खान भी अपने बेटे की पैरवी कर रहे हैं.

सलमान को बॉलीवुड का फूल सपोर्ट
बॉलीवुड सलमान खान को गुडविल ऐम्बैसडर बनाए जाने का पूरा समर्थन कर रहा है. बॉलीवुड कलाकार और सांसद किरन खेर ने ‘दादा साहेब फाल्के एक्सिलेंस’ पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, ‘यह काफी अच्छा फैसला है. मुझे सलमान खान पर काफी गर्व है. जो भी लोग कह रहे हैं कि केवल एक खिलाड़ी को सद्भावना दूत बनाया जाना चाहिए, मैं उन लोगों से अलग रहना चाहूंगी. यह सोचने की कोई जरूरत नहीं है कि केवल एक खिलाड़ी ही देश का प्रतिनिधित्व कर सकता है. हमें प्रेरित करने वाली कोई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व ब्रांड एम्बेसेडर बन सकता है.’

Advertisement

किरन ने खेल जगत के लोगों से अपील की, ‘मैं खेल जगत से और भी अधिक उदार होने का अनुरोध करूंगी. अच्छे दिल वाले इंसान बनें और सलमान को भी सम्मान दें. हम कलाकार भी मेहनती होते हैं और बेहतरीन काम करते हैं.’

दूसरी ओर निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या ने भी कहा, ‘यह बहुत ही खुशी की बात है, क्योंकि उनके जैसा समर्थक कोई नहीं. वह हमेशा से ही खेल प्रेमी रहे हैं और अच्छा क्रिकेट, फुटबॉल खेलते हैं और साथ ही एक अच्छे साइकिलिस्ट हैं. मैं उन्हें काफी करीब से जानता हूं और उनके लिए काफी खुश हूं.’

सलमान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता सूरज पंचोली ने भी अभिनेता का समर्थन करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छा फैसला है, क्योंकि वह काफी लोकप्रिय हैं और वह कुश्ती पर एक फिल्म भी कर रहे हैं, तो हो सकता है इस वजह से भी फैसला लिया गया हो.’

जब इस विवाद के बारे में निर्देशक करन जौहर से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे सलमान खान पसंद है. जो भी उन्होंने किया, वह इसके लिए सर्वश्रेष्ठ हैं.’

उधर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ‘मैं इस विवाद के बारे में ज्यादा नहीं जानता. जहां तक ओलम्पिक की बात है, जिन लोगों ने यह फैसला लिया है, सही है. वह अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. जिन भी अधिकारियों ने उनका चुनाव किया है, निश्चित तौर पर कुछ सोच के किया होगा.’

Advertisement
Advertisement