scorecardresearch
 

नहीं दिखेगा रियो ओलंपिक में ब्रायन बंधुओं का जादू

उन्होंने लिखा, 'पति और पिता होने के नाते, हमारे परिवार का स्वास्थ्य अब हमारी पहली प्राथमिकता है.' उन्होंने हालांकि जीका वायरस का जिक्र नहीं किया.

Advertisement
X
माइक ब्रायन-बॉब ब्रायन
माइक ब्रायन-बॉब ब्रायन

Advertisement

अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन बंधुओं ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए रियो ओलंपिक में होने वाली टेनिस स्पर्धा के युगल खिताब का बचाव नहीं करने का फैसला किया है.

दोनों ने फेसबुक के जरिए अपने हटने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'पति और पिता होने के नाते हमारे परिवार का स्वास्थ्य अब हमारी पहली प्राथमिकता है.' हालांकि उन्होंने जीका वायरस का जिक्र नहीं किया, जिसकी वजह से टेनिस और दूसरे कई खेलों के खिलाड़ियों ने ओलंपिक से हटने का फैसला किया है.

ब्रायन बंधुओं ने 2012 लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया था. उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक के युगल में कांस्य पदक प्राप्त किया था. ब्रायन बंधुओं के नाम 16 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं. जो पुरुष युगल स्पर्धा में एक रिकॉर्ड हैं. अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा कि वह रियो में ब्रायन बंधुओं की जगह भेजने के लिए विकल्पों की तलाश कर रहा है.

Advertisement
Advertisement