तियान क्विंग और झाओ युनलेई की ओलंपिक चैंपियन जोड़ी अगले महीने रियो ओलंपिक में अपने महिला बैडमिंटन युगल स्वर्ण पदक का बचाव नहीं कर पाएंगी क्योंकि चीन की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसी) ने उनको टीम में नहीं रखा है.
तियान और झाओ के स्थान पर प्रतियोगिता में लुओ यिंग और लुओ यु जोड़ी भाग लेगी जिन्हें विश्व में सातवीं रैंकिंग हासिल है. झाओ हालांकि च्यांग नान के साथ मिश्रित युगल के अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने के लिए उतरेगी. झाओ को महिला युगल से बाहर किए जाने से उनका लगातार दो ओलंपिक में युगल में दो-दो स्वर्ण हासिल करने का सपना भी टूट गया है. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने लंदन ओलंपिक में तियान क्विंग के साथ महिला युगल और च्यांग नान के साथ मिश्रित युगल का खिताब जीता था.
महिला युगल में चीन की चुनौती की अगुवाई तांग युआनटिंग और यु यांग की जोड़ी करेगी. चीन ने दो महिला एकल खिलाड़ियों लंदन ओलंपिक की चैंपियन ली झूएरेई और फाइनलिस्ट वांग यिहान पर ही भरोसा दिखाया है. पिछले ओलंपिक में नहीं खेल पाने वाले वांग शिजियान रियो में भी नहीं खेल पाएंगे जबकि क्वालीफिकेशन तिथि तक उनकी रैंकिंग छह थी.
बैडमिंटन ड्रॉ 26 जुलाई को डाले जाएंगे और 21 जुलाई को वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर वरीयता दी जाएगी.
पुरुष वर्ग की एकल प्रतियोगिता में 41 प्रतिभागी जबकि महिला एकल में 40 खिलाड़ी भाग लेंगे. युगल के तीनों वर्ग में 16-16 जोड़ियां हिस्सा लेंगी. ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन प्रतियोगिता 11 से 20 अगस्त के बीच होगी.