देश की टॉप जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसके साथ ही वे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गई हैं.
जरूर पढ़ें: ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर इतिहास रचने वाली दीपा के बारे में ये 5 बड़ी बातें52.698 अंक जुटाकर किया क्वालीफाई
22 साल की दीपा ने रविवार को रियो डि जनेरियो में अंतिम क्वालीफायर और ओलंपिक टेस्ट इवेंट में प्रभावी प्रदर्शन किया. दीपा ने कुल 52.698 अंक जुटाकर रियो ओलंपिक में अपनी जगह पक्की की.
दीपा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी रचा था इतिहास
ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली दीपा महिला कलात्मक वर्ग में चार उप डिवीजन में से पहली में नौवें स्थान पर रही. अंतरराष्ट्रीय रेफरी दीपक कांगड़ा ने कहा, ‘तीन उप डिविजन के मुकाबले बाकी थे, लेकिन वह पहले ही तीन देशों के जिम्नास्ट को हरा चुकी है इसलिए दीपा का क्वालीफाई करना नतीजे घोषित होने से पहले ही तय हो गया था.’