scorecardresearch
 

रियो में खाता खोलने के साथ दो पदक जीतेंगे भारतीय तीरंदाजः डोला बनर्जी

पूर्व विश्व चैम्पियन और दो बार ओलंपिक खेलों में शिरकत कर चुकी डोला बनर्जी को उम्मीद है कि भारतीय तीरंदाज पांच से 21 अगस्त तक होने वाले रियो दि जिनेरियो ओलंपिक में पदकों का खाता खोलेंगे.

Advertisement
X
दो बार ओलंपिक खेलों में शिरकत कर चुकी हैं डोला बनर्जी
दो बार ओलंपिक खेलों में शिरकत कर चुकी हैं डोला बनर्जी

Advertisement

पूर्व विश्व चैम्पियन और दो बार ओलंपिक खेलों में शिरकत कर चुकी डोला बनर्जी को उम्मीद है कि भारतीय तीरंदाज पांच से 21 अगस्त तक होने वाले रियो दि जिनेरियो ओलंपिक में पदकों का खाता खोलेंगे.

भारतीय तीरंदाजों का विश्व स्तर पर बड़े तीरंदाजों के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन ओलंपिक में उन्हें आज तक पदक नहीं मिला. इतना ही नहीं, डोला को उम्मीद है कि इस बार ओलंपिक में तीरंदाजी प्रतिस्पर्धा में भारत को कम से कम दो पदक मिलेंगे.

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम 2004 में एथेंस ओलंपिक और 2008 में बीजिंग ओलंपिक के दौरान मेडल जीतन के करीब पहुंच गई थी. तब टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी.

डोला ने कहा, ‘इस बार सब कुछ बदल जाएगा. मुझे कम से कम दो पदक की उम्मीद है. हमने निशानेबाजी में पहले पदक के बाद बदलाव देखा है. इसी तरह ओलंपिक पदक से तीरंदाजी को बढ़ावा मिलेगा.’ पिछली बार लंदन ओलंपिक में भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक थी और उससे पदक की उम्मीद थी लेकिन वह नाकाम रही.

Advertisement

डोला ने कहा, ‘उस समय अधिकांश तीरंदाज वाइरल की चपेट में थे. दीपिका और पूरी पुरुष टीम बीमार थी. रिकवरी के लिए समय ही नहीं था. मौसम बहुत ठंडा था और तीर चलाना मुश्किल हो रहा था.’

Advertisement
Advertisement