scorecardresearch
 

वापस इथोपिया नहीं लौटा ओलंपिक में विरोध करने वाला धावक

इथोपिया के ओलंपिक मैराथन और रियो में इस मुकाबले का सिल्वर मेडल जीतने वाले एथलीट फेयिसा लिलेसा अपने देश इथोपिया नहीं लौटे. उन्होंने अपने देश में राजनीतिक दमन के खिलाफ रियो में अपना विरोध प्रकट किया था. उनके देश से उन्हें सजा नहीं मिलने का आश्वासन भी मिला लेकिन वो इथोपिया लौट रही ओलंपिक टीम के साथ हवाई जहाज में सवार नहीं हुए.

Advertisement
X
इथोपियाई ओलंपिक मैराथन धावक फेयिसा लिलेसा
इथोपियाई ओलंपिक मैराथन धावक फेयिसा लिलेसा

Advertisement

इथोपिया के ओलंपिक मैराथन और रियो में इस मुकाबले का सिल्वर मेडल जीतने वाले एथलीट फेयिसा लिलेसा अपने देश इथोपिया नहीं लौटे. उन्होंने अपने देश में राजनीतिक दमन के खिलाफ रियो में अपना विरोध प्रकट किया था.

लिलेसा को उनके देश से उन्हें सजा नहीं मिलने का आश्वासन भी मिला लेकिन वो इथोपिया लौट रही ओलंपिक टीम के साथ हवाई जहाज में सवार नहीं हुए.

आदिस अबाबा में हवाई अड्डे पर मौजूद पत्रकारों ने इसकी पुष्टि की कि जो विमान इथोपियाई खिलाड़ियों को लेकर लौटा उसमें लिलेसा मौजूद नहीं थे.

इथोपिया के खेल अधिकारियों ने टीम के सदस्यों को बधाई दी लेकिन लिलेसा की सिल्वर मेडल जीतने की उपलब्धि का कोई जिक्र नहीं किया गया. साथ ही लिलेसा के विषय पर पूछे गए सवाल का जवाब देने से भी इनकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement