जर्मनी और फ्रांस ने कनाडा में चल रहे महिला विश्व कप में यूरोप की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के रूप में सोमवार को 2016 रियो ओलंपिक में जगह पक्की कर ली है.
प्री क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के हाथों नार्वे की 1-2 की हार के साथ सुनिश्चित हुआ कि जर्मनी और फ्रांस तीन स्थानों में से दो पर कब्जा जमाएंगे. मंगलवार को प्री क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड की टीम अगर जापान को हरा देती है तो वह भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
फ्रांस के कोच फिलिप बेरगेरू ने कहा, ‘यह सभी के लिए बहुत, बहुत अच्छी खबर है।’ उन्होंने कहा, ‘‘हम ओलंपिक के लिए जाएंगे लेकिन सबसे पहले हमारा ध्यान जर्मनी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल पर है।’ महिला विश्व कप के नतीजों से अगर यूरोप की तीसरी सर्वश्रेष्ठ टीम का फैसला नहीं होता है तो बाकी बची दो टीमों नीदरलैंड और नार्वे के बीच यूएफा प्ले ऑफ का आयोजन करेगा.
अंतिम 16 में जर्मनी के हाथों 1-4 की शिकस्त के बाद स्वीडन की टीम पहली बार ओलंपिक का हिस्सा नहीं होगी.
इनपुट- भाषा