रियो ओलंपिक में भारत के कुश्ती अभियान की शुरुआत निराशाजनक रही है. भारत के रविंदर खत्री ग्रीकोरोमन वर्ग की 85 किलो स्पर्धा के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए.
हंगरी के पहलवान ने दी मात
हंगरी के खिलाड़ी ने भारत के 24 साल के खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में 9-0 से हराया. खत्री इससे पहले ओलंपिक में जगह बनाने के मामले में भाग्यशाली रहे थे. क्योंकि कजाखस्तान में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान उनके विरोधी किर्गिस्तान के केनझीव झनारबेक डोप टेस्ट में फेल हो गए थे.
2004 एथेंस ओलंपिक के बाद भारत ने ग्रीको रोमन में किया क्वालीफाई
2004 एथेंस ओलंपिक के बाद भारत ने ग्रीको रोमन कुश्ती के लिए क्वालीफाई किया है. रियो में भारत के दो ग्रीको रोमन पहलवानों ने ओलंपिक कोटा हासिल किया है. खत्री के जल्दी बाहर होने के बाद भारत की उम्मीदें अब 98 किलो वर्ग में हरदीप सिंह से है.